नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । एयर टिकटिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी टीएससी इंडिया के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री करीब 2.85 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 68 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयर की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आने लगा। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद टीएससी इंडिया के शेयर 69.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह लिवाली शुरू हो जाने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी तक के कारोबार के बाद 0.36 प्रतिशत के नुकसान में हैं।
टीएससी इंडिया का 25.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 73.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 40.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 133.17 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 66.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 36.98 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 4.72 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 4.93 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 63 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 26.32 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
विश्व जनसंख्या दिवस: उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थान व कार्मिक पुरस्कृत-सम्मानित
झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की
विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्हें याद कर रहा हूं'
सोशल मीडिया: मनोरंजन से आंदोलन तक का सफर
SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल