जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियो की सुविधा लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (छह ट्रिप) रेलसेवा का का संचालन किया जा रहा है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05045, लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात से 14 सितंबर तक व 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक (छह ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा आठ से पंद्रह सितंबर तक व 13 अक्टूबर से तीन नवंबर तक (छह ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 16.25 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
यूँ` ही नहीं चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान
मैं एक बड़ा शतक देखना चाहता था, निसांका ने वो कर दिखाया : श्रीलंकाई कप्तान असलांका
लखनऊ के सबसे महंगे इलाके में अब गरीबों का भी होगा अपना आशियाना!
क्या` आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Donald Trump Targeted India : डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को लेकर किया बड़ा दावा, एससीओ समिट में मोदी-पुतिन और जिनपिंग के बीच बॉन्डिंग से अमेरिकी राष्ट्रपति का चढ़ा पारा