– कवर्धा में दवाओं की गुणवत्ता की जांच, शिकायत मिलने पर सप्लाई तत्काल रोकी
रायपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) ने राज्य में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर अपनी सतर्कता दिखाते हुए लगातार ठोस कदम उठा रहा है. इसी क्रम में राज्य औषधि भंडार, कवर्धा में की गई नियमित जांच के दौरान ओफ्लैक्सासीन + ओर्निडजोल टैबलेट (ड्रग कोड – SP1978) की कुछ टैबलेट्स को लेकर शिकायतें मिली.
जानकारी मिलते ही सीजीएमएससी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन बैचों की सप्लाई रोक दी है. सभी जिला भंडारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टॉक की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही, संबंधित दवाओं को री-टेस्टिंग (पुनः जांच) के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सावधानी के तहत इन बैचों को “क्वारंटाइन” में रखा गया है और किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्था में इनकी आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, इन दवाओं के उपयोग पर रोक रहेगी.
सीजीएमएससी ने कहा है कि मरीजों को केवल अच्छी और मानक गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं, इसके लिए संस्था लगातार जांच और निगरानी कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
 - ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल
 - वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम से गूंजा 'राष्ट्रीय एकता' का संदेश
 - ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के दल ने बीएचयू में भ्रमण किया, कुलपति से की मुलाकात
 - एमसीएक्स पर गिरावट में खुलने के बाद सोना-चांदी की कीमतों में रिकवरी दर्ज
 - Cochin Shipyard Vacancy 2025: कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए नौकरी; एज लिमिट 50 साल से ज्यादा, बस एक शर्त जरूरी




