अगली ख़बर
Newszop

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रांची के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

Send Push

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को राजधानी रांची के विभिन्न तालाबों एवं छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छठ महापर्व के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर, दिन Saturday को को नहाय-खाय सह कद्दू भात से छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है. खरना पूजन 26 अक्टूबर, दिन sunday को होगा. 26 अक्टूबर को शाम में छठ पर्व का खरना पूजन होगा. इसके बाद छठ व्रतियों द्वारा खीर-रोटी खाने के बाद कार्तिक छठ के समापन होने तक करीब 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. 27 अक्टूबर, दिन Monday को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा. 28 अक्टूबर, दिन मंगलवार को प्रात: बेला में उदीयमान आदित्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जिसके बाद इस छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

छठ महापर्व 2025 के चार दिवसीय अनुष्ठान से पहले ही व्रतियों द्वारा व्रत का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं और अरवा चावल को अच्छे से धोकर और साफ कर घर के आंगन व छतों पर धूप में बैठकर सुखाया जा रहा है. छठ महापर्व में श्रद्धा-भक्ति, नियम, निष्ठा, विधि-विधान के साथ साथ स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें