बीए संस्कृत की छात्रा आकांक्षा प्रजापति और स्नातकोत्तर में एमएफए के अक्षत कुमार सिंह को मिले दो-दो स्वर्ण पदक
वाराणसी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को स्नातक में सर्वाधिक अंक पाने वाली बीए संस्कृत की छात्रा आकांक्षा प्रजापति और स्नातकोत्तर में एमएफए के अक्षत कुमार सिंह को दो-दो स्वर्ण पदक दिए गए. सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दीक्षांत समारोह की शुरूआत परम्परागत रूप से शैक्षणिक शिष्टयात्रा, राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई.
समारोह में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की विकास यात्रा काे बताया. उन्हाेंने कहा कि इस सत्र में भी टॉप करने और स्वर्णपदक पाने की सूची में छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा रहीं. ये विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. समारोह में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर को भी उपाधि दी गई.
मुख्य अतिथि केजीएमयू की पूर्व कुलपति पद्म प्रो. सरोज चूड़ामणि, कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल ने मंच से 101 छात्रों को 103 गोल्ड मेडल दिए. इसमें छात्रों की कुल संख्या 27 एवं छात्राओं की 74 रही. जिसमें स्नातक के 30 (7 छात्र एवं 23 छात्राए) एवं स्नातकोत्तर के 71 (20 छात्र एवं 51 छात्राए) विद्यार्थी शामिल हैं. समारोह में 2 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों (एशियन यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग में कुमारी अमृता एवं कार्तिक) को मेडल दिया गया. समारोह में स्नातक के 55642 (21387 छात्र, 34252 छात्राएं एवं 3 ट्रांसजेंडर), स्नातकोत्तर के 15322 (3838 छात्र एवं 11484 छात्राएं) एवं पीएचडी के 178 (111 छात्र एवं 67 छात्राएं) छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी.
इस तरह स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के कुल 71,243 में 25,363 छात्र, 45,877 छात्राओं एवं 3 ट्रांसजेंडर को उपाधियां दी जायेंगी. समारोह में चन्दौली जिले की पांच आंगनवाड़ी कार्यकत्री वन्दना सिंह चौहान, सिन्धु यादव, नीतू सिंह, विंध्याचली कुमारी एवं माया पाण्डेय को राज्यपाल ने सम्मानित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह सच्ची दोस्ती है'
PAK vs AUS: महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, सेमीफाइनल की रेस में अब पीछे, ऑस्ट्रेलियाई की ऐतिहासिक जीत
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खरीदी चमचमाती Tesla Model Y, गाड़ी की नंबर प्लेट में छुपा है ये 'राज'
मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय की साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 222 रन का लक्ष्य
हत्यारोपित को आजीवन कारावास, न्यायालय ने 26 हजार रुपये के अर्थदंड की भी सुनाई सजा