कोलकाता, 06 मई . केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने प्रवासी मजदूरों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे का विरोध किया है.
दरअसल, सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में दूसरे राज्यों से आए 1.5 करोड़ मजदूर काम करते हैं. उस दावे का विरोध करते हुए सोमवार देर रात सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर लिखा, बंगाल की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल झूठ और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं! प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 16 लाख 56 हजार लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल आए हैं. जबकि 40 लाख से अधिक बंगालवासी काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करना कब बंद करेंगी? इस संदेश के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण और भारत के त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों की आपबीती का वीडियो भी अपलोड किया है.
—————
/ गंगा
You may also like
गर्मी और घरेलू हिंसा: क्या बढ़ता तापमान बन रहा है एक गंभीर संकट?
येलो कलर की ड्रेस में पलक तिवारी का अनोखा अंदाज, मासूमियत चुरा लेगी दिल
मोहानलाल की फिल्म 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
क्या विराट कोहली के फैंस को राहुल वैद्य ने किया चौंका? जानें इस विवाद की पूरी कहानी!
बहुत कुछ बताता है अंगूठे पर बना आधा चाँद, जानिए क्या संकेत देता है ये …, 〥