ण्नैनीताल, 27 मई . नैनीताल जिला मुख्यालय की बिड़ला रोड की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है. इस सड़क के खासकर भोटिया बैंड से बिड़ला चुंगी तक की संकरे व तीक्ष्ण चढ़ाई वाले हिस्से पर सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई है और चारों ओर रेता, बजरी व मिट्टी के ढेर फैले हुए हैं, जो न केवल आवागमन में बाधा बन रहे हैं बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका को भी बढ़ा रहे हैं. लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के बीच यह सामग्री बहकर नालियों से झील तक पहुंच रही है, जिससे झील का पारिस्थितिक तंत्र भी प्रभावित हो रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग के निर्माण का कार्य एक वर्ष पूर्व अगस्त माह में आरंभ किया गया था, परंतु अब तक केवल 60-70 मीटर की आधार दीवार ही बनी है. साथ ही सड़क के किनारे महीनों से डामरीकरण की सामग्री पड़ी हुई है लेकिन काम आगे नहीं बढ़ रहा है. इसके लिये सड़क भी खोद दी गई है. इस कारण यात्रियों, विद्यार्थियों, वृद्धों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले में सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग डामरीकरण और उसके ऊपर नगर की मॉल रोड पर विभिन्न चौराहों पर लगाई गयी डामर की पट्टियों को लगाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण रोलर मशीन कोे अन्यत्र भेजे जाने, इस दौरान डामरीकरण के लिये भट्टियों में गर्म की गयी सामग्री के भी खराब होने और इसी बीच नगर में चल रहे पुलिस के सत्यापन अभियान के कारण मजदूरों के भी चले जाने के कारण यह कार्य अवरुद्ध हुआ.
अब बरसात शुरू हो जाने के कारण डामरीकरण होना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब विभाग मार्ग को सीसी यानी सीमेंट-कंक्रीट से बनाने जा रहा है, जिसे तर करते हुए चलने योग्य बनाने में 4 सप्ताह का समय लग सकता है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि इस दौरान सड़क को वाहनों का आवागमन रोकने के लिये उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. अगले एक-दो दिनों में कार्य प्रारंभ कराने की योजना है.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
Civil Mock Drill In Four States: गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कल शाम को फिर होगी सिविल मॉक ड्रिल, पाक फौज के दुस्साहस से निपटने के लिए तैयारी पूरी
14 दिन बैटरी और AMOLED डिस्प्ले! Amazfit Bip 6 की ये खूबियां आपको चौंका देंगी
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में रणवीर ने 69 का स्कोर कार्ड कर संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया; कशिका दसवें स्थान पर
जितेश शर्मा की 85 रन की नाबाद पारी इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ : टॉम मूडी
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल