लखनऊ, 14 अप्रैल . लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य राम चन्द्र प्रधान ने लखनऊ में मलिहाबाद के चमरखेड़ा गांव में हिन्दू और मुस्लिम लोगों को लेकर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वाले ग्रामीण लोगों में प्रधान इकबाल, पूर्व प्रधान दरगाही भाई, हाजी इकबाल, मुन्ना भाई, मंगू भाई, बच्चा सिंह, राकेश कुमार, सुनील गौतम, प्रवेश कुमार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे.
विधान परिषद सदस्य राम चन्द्र ने मलिहाबाद में ही देवम लॉन में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में भाग लिया. वहां राम चन्द्र ने कहा कि डॉ.भीमराव आंबेडकर ने संविधान को हिन्दू मुस्लिम सहित समस्त देशवासियों के लिए निर्माण कराया. संविधान निर्माता के रूप में भी हम सभी डॉ.भीमराव आंबेडकर को जानते हैं. देश में सामाजिक महापरिवर्तन के द्वारा समरसता स्थापित करने में महान योगदान के लिए देश सदैव बाबा साहब का ऋणी रहेगा.
लखनऊ के गोमती नगर में मिठाई वाला चौराहा में आयोजित भारतीय संविधान के निर्माता, वंचितों के नायक, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में भी राम चन्द्र ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर भंडारे के आयोजन में भी विधान परिषद सदस्य ने सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण किया.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड ⑅
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ⑅
कूलिंग और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी खामियों से जुंझ रही राजस्थान की एम्बुलेंस, लीक फुटेज में सामने आई बड़ी खामियां
इटावा में पत्नी और किरायेदार ने मिलकर की इंजीनियर की हत्या
महाराष्ट्र में इंस्टाग्राम विवाद के चलते नाबालिग की हत्या