गुना, 12 अप्रैल . गुना में शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव हो गया है. यहां एक मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर पत्थर फेंके गए. जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. घटना के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू किया. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.
दरअसल, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था. शाम करीब 7:30 बजे जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा. यहां जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई. इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया. उसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें कुछ लोग पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.
हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद जुलूस में शामिल लोग रात तक हंगामा करते रहे. रात करीब 11 बजे जयस्तंभ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान वहां से निकल रही कलेक्टर और एसपी की गाड़ी को रोक लिया. कलेक्टर ने उनसे मिले और कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी थाने पहुंचे. इसके बाद कलेक्टर और एसपी वहां से निकल गए.
इससे पहले पुलिस ने मौके से पथराव की घटना के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा. जुलूस के साथ वाले लोग यहां से हनुमान चौराहे पहुंचे और चक्काजाम शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी को लेकर केस दर्ज करने की मांग की. इधर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने उन्हें कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. इसके बाद लोग कोतवाली के लिए रवाना हो गए. खुद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा हनुमान चौराह पर पहुंचे. यहां से वे कर्नलगंज इलाके में जायजा लेने पहुंच गए. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस जुलूस को परमिशन नहीं थी. बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था. अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की जानकारी मिली. जिससे कुछ समय के लिए मामूली शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया. वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है. जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.
तोमर
You may also like
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे ㆁ
Palak Tiwari Glamorous Photos: Check Out Her 8 Most Killer Photoshoots
यूपी में सरकारी भूमि की खोदाई में निकला प्राचीन शिवलिंग, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़; कई अफसर भी पहुंचे ㆁ
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के रिश्ते का असर उनके करियर पर
बुजुर्ग का अनोखा प्यार, 3 साल से पत्नी की अस्थियों के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे ㆁ