ताइपे, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ताइवान में चक्रवाती तूफान ‘रागासा’ ने भारी तबाही मचाई है. तूफान से अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम 14 लाेगाें की माैत हाे गई जबकि काफी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.प्रधानमंत्री चाे जंग ताई ने इस बाबत हुई मानवीय चूक की जांच के आदेश दिए हैं.
चक्रवाती तूफान ‘रागासा’ के कारण हवालियन काउंटी के गुआंगफू शहर की एक बैरियर झील में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 14 लाेगाें की माैत की खबर है. स्थानीय अग्निशमन दल के अधिकारियों के मुताबिक सुनामी की तरह अचानक आई इस बाढ़ के कारण एक पुल बह गया जिससे सैकड़ाें वाहन इसकी चपेट में आ गए. बाढ़ के कारण गुणांगफू टाउनशिप में सैकड़ाें घर जलमग्न हाे गए हैं.
अधिकारियाें के मुताबिक बाढ़ के कारण अब तक 18 लाेग घायल हैं और 124 से ज्यादा लाेग लापता हैं. क्षेत्र में लगभग 300 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इलाके में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस दौरान समूचे द्वीप से आठ हजार से अधिक लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया है. साेशल मीडिया पर जारी वीडियाे में लाेग छताें पर बचाव दल का इंतजार करते दिख रहे हैैं.
इस बीच यह तूफान अब हांगकांग और चीन के दक्षिणी हिस्से की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. हांगकांग में तूफान के कारण हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सैकड़ाें उड़ानें रद्द हुई हैं जबकि मैकाऊ में बिजली गुल है.
चक्रवाती तूफान के गुआंगडाेंग तट पर पहुंचने की आशंका के कारण चीन ने प्रभावित क्षेत्राें से लगभग बीस लाख लाेगाें काे बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानाें में पहुंचाया है.
गाैरतलब है कि फिलीपींस में रागासा के कारण 21 लाेगाें की माैत हुई है. राहत और बचाव कार्य जाेराें पर है लेकिन इसके कारण प्रारंभिक तौर पर अरबाें डालर के नुकसान का अनुमान है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
पथरी के दर्द का इलाज कराने` आई महिला को हुआ प्रसव…पति ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं
आपदा में लापता अंतिम व्यक्ति का शव बरामद
नदी में डाला चुंबक तो चिपक` गई तिजोरी खोलकर देखा तो चौंक गया युवक जानें फिर क्या हुआ?
शी चिनफिंग ने शिनच्यांग में कार्य रिपोर्ट सुनी
लद्दाख में भड़की आग मोदी सरकार के लिए बड़ी टेंशन क्यों है, सोनम वांगचुक ने अपने पर लगे आरोपों पर दिया ये जवाब