शिमला, 29 अप्रैल . ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग अब गूगल जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जिला शिमला के रोहड़ू में सामने आया है, जहां एक कारोबारी से 11.35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल क्षेत्र के गांव डांडी निवासी गोविंद सिंह की रोहड़ू में ज्वेलरी की दुकान है. उन्होंने अपने निर्माण कार्य के लिए बड़ी मात्रा में सरिए की जरूरत थी. 25 अप्रैल को शिकायतकर्ता ने गूगल पर टाटा स्टील कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का संपर्क नंबर ढूंढा. उसी दौरान उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को आलोक कुमार नामक व्यक्ति ने टाटा स्टील का एरिया मैनेजर बताया.
आरोपी ने बड़ी चतुराई से गोविंद सिंह को भरोसे में लेकर 15 टन सरिए का ऑर्डर बुक कराया और 11,35,650 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करवा ली. लेकिन तय समय पर न तो ऑर्डर किया गया सरिया मिला और न ही उसके बाद आरोपी का कोई जवाब. तब जाकर गोविंद सिंह को ठगी का एहसास हुआ.
ठगी की शिकायत मिलने पर रोहड़ू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने मंगलवार को बताया कि कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा करने से पहले संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से पुष्टि अवश्य करें.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात