शिमला, 18 मई . हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ने वाला है. राज्य के कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 व 20 मई के लिए यलो व ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कई जिलों में तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
अगले 24 घण्टों में यानी 19 मई को सबसे अधिक असर रहने की संभावना है. इस दिन कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में ओरेंज अलर्ट रहेगा. इसके तहत ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और झोंकों में यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और किन्नौर में येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. 20 मई को भी यह स्थिति बनी रहेगी लेकिन कुछ जिलों में थोड़ी राहत मिल सकती है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और सोलन में उस दिन कोई विशेष चेतावनी नहीं दी गई है जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऊना जिले में 19 मई को तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका है जबकि इसके बाद मौसम सामान्य रहेगा. बिलासपुर और हमीरपुर में 19 और 20 मई को मौसम खराब रहने वाला है फिर 21 और 22 मई को कोई चेतावनी नहीं है. चंबा जिले में 19 व 20 मई को लगातार तूफान, बिजली गिरने और बारिश की स्थिति बनी रह सकती है. कांगड़ा में भी दो दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. शिमला, कुल्लू, मंडी में 19 और 20 मई तक लगातार तेज गर्जना, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. सोलन जिले में 19 मई को आंधी की चेतावनी है लेकिन 20 से मौसम शांत हो जाएगा. सिरमौर में 19 मई को ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है जबकि 20 मई को भी तेज हवाएं चलेंगी. किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 19 व 20 मई को तेज हवाएं चलने का अनुमान है जबकि 21 और 22 को मौसम सामान्य रहेगा.
23 व 24 मई को पूरे राज्य में मौसम खराब रहेगा. लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
इस बीच रविवार को भी पूरे प्रदेश में तेज धूप खिली जिससे तापमान में उछाल आया. ऊना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. शिमला में तापमान 27 डिग्री, सुंदरनगर में 37 डिग्री, भुंतर में 36.3, धर्मशाला में 35, मनाली में 28 और नेरी में 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
/ उज्जवल शर्मा