Next Story
Newszop

सिरमाैर : शादी समाराेह से लाैट रही कार हादसे का शिकार, एक की मौत

Send Push

नाहन, 19 अप्रैल . जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार (34) पुत्र यशवंत सिंह अपने कुछ ग्रामीणों के साथ भांजे की शादी से गांव टाली चंदरोणा से लौट रहे थे. रास्ते में प्रदीप ने अपने साथियों को कुछ दूरी पहले ही उतार दिया था. इसके बाद वह अकेले अपने घर कन्हारी के लिए रवाना हुआ.

अगले मोड़ पर प्रदीप की कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रदीप को खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी. यह हादसा देर रात को हुआ है.

उधर, संगड़ाह पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है.

—————

/ जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now