नई दिल्ली, 18 मई . विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी का आधिकारिक दौरा करेंगे. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद डॉ. जयशंकर का यह पहला विदेश दौरा है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी.
यह यात्रा भारत के कूटनीतिक प्रयासों को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है. यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की हाल में इन देशों की स्थगित यात्रा के बाद हो रही है. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को रद्द किया गया था.
विदेश मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर तीनों देशों के नेताओं से मिलेंगे. बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. डॉ. जयशंकर की यह यात्रा भारत और यूरोप के बीच संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी. इस दौरे के दौरान, व्यापार, निवेश और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी के साथ भारत के संबंध हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं. इन देशों के साथ सहयोग बढ़ाने से दोनों पक्षों को लाभ होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे में भारत अपने यूरोपीय साझेदारों को हालिया घटनाक्रमों की जानकारी देगा. विशेष रूप से, भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर चर्चा की जाएगी.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
राष्ट्र सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुरेखा डंगवाल
उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह ने खोला रेस्टोरेंट, महिलाओं को मिला आजीविका का नया माध्यम
मां विंध्यवासिनी के दर्शन से मिलता है दिव्य अनुभव : पंकज सिंह
(अपडेट) केंद्रीय स्वास्थ मंंत्री नड्डा ने किए आदि कैलाश के दर्शन, बोले-उत्तराखंड में अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता
झज्जर जिले में दाे दिन में 174 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े