राजगढ़, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसका शव गोताखोरों ने मशक्कत के बाद नदी से निकाला। वहीं छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पचोर थाना पुलिस के अनुसार बीती शाम पचोर बड़ा मंदिर के समीप रहने वाले 38 वर्षीय शोभाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर छोटे पुल से नदी में कूद गया। घटना के दौरान नगरपालिका की टीम नदी के समीप कार्य कर रही थी। सूचना पर पहुंची एसडीआएफ की टीम ने मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, वह घर में अकेला रहने के साथ मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
वहीं बीती रात छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश पुत्र रामप्रताप दांगी ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। सोमवार सुबह चिकित्सकों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, मंडी में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत, शिमला में बुधवार को स्कूल बंद
मराठा समुदाय को जाति प्रमाणपत्र के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार का नया जीआर जारी
राजगढ़ः दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)