रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि राज्य को नए रिम्स भवन की नहीं बल्कि नए और ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है। अजय साह ने गुरुवार को रिम्स निदेशक द्वारा हाई कोर्ट में दायर शपथ पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन समय पर आवश्यक उपकरणों की खरीद की सिफारिश करता है, लेकिन मंत्री सभी फाइलों को लंबे समय तक रोककर रखते हैं।
उन्होंने कहा कि रिम्स ट्रॉमा सेंटर के लिए अत्याधुनिक आईसीयू बेड की फाइल को मंत्री ने 150 दिनों तक लंबित रखा, बच्चों के इलाज में आवश्यक चिल्ड्रेन सीपीआर मेकैनिक एडवांस उपकरण की फाइल 60 दिन बाद वापस की गई, नियोनेटल वेंटिलेटर की फाइल 43 दिनों तक रोकी गई और यहां तक कि एमजीएम अस्पताल में आग लगने के बाद भी रिम्स के फायर फाइटिंग सिस्टम से जुड़ी फाइल को 50 दिनों तक आगे नहीं बढ़ाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री का अधिकतर समय सोशल मीडिया रील बनाने और अन्य विभागों के मामलों में हस्तक्षेप करने में बीतता है, जबकि अपने विभाग के कामों पर ध्यान नहीं देते। पार्टी ने दावा किया कि फाइलों को रोकना व्यस्तता नहीं बल्कि कथित कमीशन के खेल का हिस्सा है और मंजूरी तभी दी जाती है, जब मंत्री के पसंदीदा वेंडर का चयन हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब