नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल के साथ विश्व व्यापार में बदलते परिदृश्य के बीच दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की।
गोयल ने एक्स पोस्ट में बताया कि भारत और जर्मनी के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ एक बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान व्यापार सुगमता, नियामक ढांचे और बाजार पहुंच को मजबूत करने पर चर्चा की। गोयल ने बताया कि जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल के साथ भारत और जर्मनी के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक में हमने व्यापार सुगमता, नियामक ढांचे और बाजार पहुंच को मजबूत करने पर चर्चा की। वाडेफुल के साथ एक उपयोगी बैठक हुई।
गोयल ने कहा, हमने रक्षा, अंतरिक्ष, नवाचार और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की, जिससे हमारी साझेदारी की अपार संभावनाओं पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारी चर्चा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित रही, साथ ही साझा विकास और समृद्धि के लिए नवाचार, स्थिरता, प्रौद्योगिकी और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर भी केंद्रित रही। जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल दो दिवसीय दौरे पर दो सितंबर को भारत पहुंचे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
ब्लड` प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
आपके` शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
भारी बारिश के कारण घर को हुए नुकसान में काम आएगा होम इंश्योरेंस, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
फार्म` हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक