सतना, 2 मई . मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक की फरसा मारकर कर दी गई. उसका शव एक खाली प्लाँट पर खून से लथपथ हालत में मिला. वारदात के समय मृतक अपने एक दाेस्त के साथ था लेकिन जब तक वह मदद के लिए पहुंचा, उसकी माैत हाे चुकी थी. बताया जा रहा है कि मृतक और आराेपी एक ही गांव के रहने वाले है. मृतक ने आराेपी की बीबी काे भगाकर अपने साथ रखा था तभी से दाेनाें के बीच विवाद है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार घटना सिंहपुर रोड की है. मृतक की पहचान सुरदहा निवासी गोपाल श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई. मृतक नागौद के हरदुटोला में किराए पर रहता था और सड़वा रेलवे स्टेशन में ठेके पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. वहीं आरोपी की पहचान सुरदहा गांव निवासी अशोक पयासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे गोपाल अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सड़वा स्टेशन जा रहा था. तभी निया मैरिज गार्डन के पीछे खाली प्लॉट के पास पहले से ही फरसा लेकर उसका इंतजार कर रहे आराेपित अशोक ने दोनों पर अचानक हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों अलग-अलग दिशाओं में भागे. गोपाल का दोस्त स्टेशन की तरफ भाग निकला, जबकि गोपाल दूसरी तरफ भागते हुए एक गड्ढे में गिर गया. इसी दौरान आरोपी ने उस पर फरसे से कई वार किए और फरार हो गया. जब गोपाल का दोस्त मदद लेकर वापस पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अशोक और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. एक साल पहले गोपाल, अशोक की पत्नी को लेकर भाग गया था. इसके बाद से दोनों नागौद में किराए से रह रहे थे. आरोपी और महिला के 3 बच्चे भी हैं. इस मामले की शिकायत आरोपी अशोक पयासी ने जसो थाना पुलिस से भी की थी. लेकिन पुलिस ने कुछ एक्शन नहीं लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी के घर छोड़ने के बाद से आरोपी पूरे गांव में गोपाल की हत्या करूंगा कहता रहता था.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से खून से सना फरसा बरामद किया. शव पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आरोपी अशोक पयासी की तलाश में प्रशिक्षु आईपीएस मनीष भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम सुरदहा गई हुई है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
जाति जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, विपक्ष का दबाव का दावा झूठा : नित्यानंद राय
जब भरी सभा में औरंगजेब को वेश्या ने दुत्कारा.. हिंदू तवायफ की एक दहाड़ से कांप गया था मुग़ल बादशाह 〥
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 महीने का डीए एरियर, जानिए कब मिलेगा पैसा
सलूंबर में अवैध बांग्लादेशी नागरिक मिले, 27 हिरासत में
कृषि व्यापार को विकसित करने में चेंबर करेगा सहयोग : गटटानी