गाजा पट्टी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . गाजा में कल एक इजराइली रिजर्व सैनिक की हत्या के बाद हवा में बारूदी गंध घुल गई है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने इस हत्या का दोषी आतंकवादी समूह हमास को ठहराते हुए उसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. आईडीएफ के ताजा हवाई हमले में कम से कम 33 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है. यह हमले गाजा सिटी, बेत लाहिया, अल-बुरेज, नुसेरात और खान यूनिस आदि क्षेत्रों में किए गए.
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में हमास संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए. हमास ने दावा किया कि सैनिक की हत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वह अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौता को मानने के लिए प्रतिबद्ध है. एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि हमारे दल अभी भी मलबे के नीचे से मृतकों और घायलों को निकाल रहे हैं.
इस घटनाक्रम पर ट्रंप ने कहा कि कुछ भी हो जाए युद्धविराम को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजराइल के सैनिकों को निशाना बनाया जाता है तो उसे जवाबी हमला करने का अधिकार है. इससे पहले मंगलवार दोपहर रिजर्व सैनिक की हत्या की खबर आने के बाद शाम को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ने सेना को जबरदस्त हमले करने का आदेश दिया है. इस बयान से पहले रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि हमास ने मंगलवार को गाजा में इजराइली सैनिकों पर हमला करके लाल रेखा पार कर ली. उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमास का हमला येलो लाइन के पूर्व में हुआ. यह रेखा युद्धविराम समझौते के तहत गाजा के अंदर इजराइली नियंत्रित क्षेत्र को चिह्नित करती है. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी गाजा के शहर राफाह में सैनिकों पर मंगलवार दोपहर मिसाइलें दागी गईं.
अल जजीरा टीवी चैनल ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से इजराइली सेना के हमले में कम से कम 63 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. चैनल के अनुसार इनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं. अक्टूबर 2023 में शुरू हुए गाजा पर इजराइल के हमले में कम से कम 68,527 लोग मारे गए हैं और 170,395 घायल हुए हैं. सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमलों के दौरान इजराइल में कुल 1,139 लोग मारे गए और लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया गया.
द फिलिस्तीन क्रॉनिकल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के पश्चिम में स्थित सबरा , दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के उत्तर-पश्चिम में हुए हमले सात लोग मारे गे हैं. गाजा आपातकालीन सेवाओं ने बम विस्फोटों में अनेक लोगों के हताहत होने की सूचना दी है. अल-अवदा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर के दक्षिण में एक शरणार्थी तंबू पर हुए हमले में अधिक लोग हताहत हुए. इजराइली युद्धक विमानों ने दक्षिणी गाजा के राफाह में हमास के कई ठिकानों पर बमबारी की और गाजा शहर के पूर्व में स्थित जैतून इलाके पर भी हमला किया.
आईडीएफ ने कल गाजा में हमास के हमले में रिजर्व सैनिक 37 वर्षीय मास्टर सार्जेंट (सेवानिवृत्त) योना एफ़्रैम फेल्डबाम (इजराइल रक्षा बल) के मारे जाने की पुष्टि की. फेल्डबाम वेस्ट बैंक के नेरिया बस्ती में सैन्य मशीनरी ऑपरेट करते थे. आईडीएफ की प्रारंभिक जांच में दावा किया गया कि आतंकवादियों ने सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर फायरिंग की. आईडीएफ ने अनुमान लगाया है कि यहां आतंकवादी छुपे हुए हैं. पिछले हफ्ते इसी इलाके में हुए एक ऐसे ही हमले में दो सैनिक मारे गए थे. इजराइल ने दोनों हमलों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

'करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म' से समझौता नहीं, अपराधी सलाखों के पीछे होंगे: तेजस्वी यादव

निम्न स्तर की राजनीति पर उतरी कांग्रेस, राहुल की मानसिक स्थिति खराब: प्रवीण खंडेलवाल

2025 में सर्दियों में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज? जानें सभी प्रमुख नाम!

राहुल गांधी की सोच भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और लोक आस्था से दूर: सीएम रेखा गुप्ता

उत्तराखंड: मुनस्यारी में सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात, कहा-आपके त्याग और पराक्रम से देश सुरक्षित





