दुर्ग, 14 अप्रैल . दुर्ग जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में रविवार शाम दो युवक डूब गए हैं. दोनों युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम साेमवार सुबह से नहर में उतरी है. अब तक दाेनाें का कुछ पता नहीं चल सका है.
एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली थी कि उतई थाना अंतर्गत सेलूद के पास शाम 4 बजे नहर में दो युवक डूब गए हैं. रात हो जाने से एसडीआरएफ की टीम पानी में नहीं उतरी. सुबह टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया है. डूबने वाले युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40 साल) निवासी धनौरा दुर्ग के रूप में हुई है. उसके बड़े भाई ने बताया कि प्रहलाद मंत्रालय रायपुर में पदस्थ है. उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और एक बेटी है. वहीं दूसरे युवक की पहचान नंद किशोर धुर्वे (38 साल) निवासी सुभाष नगर बोरसी के रूप में हुई है. वो भी मंत्रालय रायपुर में पदस्थ था.
एसडीआरएफ की टीम नहर में रेस्क्यू कर रही है. सुबह से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक दोनो में से किसी का भी पता नहीं चल पाया है. मौके पर उतई पुलिस भी मौजूद है. जो नहर और आसपास लगी लोगों की भीड़ को हटाने का कार्य कर रही है.
वहीं एसडीआरएफ की टीम बाेट लेकर तो नहर में उतरी ही है, साथ ही नहर में काफी आगे तक जाली लगाकर भी खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ टीम का कहना है कि नहर का बहाव तेज है. इसलिए जाली लगाने से शव के जल्द मिलने की संभावना रहती है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हॉकी पंजाब बना चैंपियन, उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक जीता
पश्चिम बंगाल में दंगाइयों पर अपील नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई काम करेगी: सीएम योगी
भारत में खतरनाक दवाओं का कारोबार: आयोडेक्स और एंडोसल्फान पर चिंता
कोई भी देश Vicks और Iodex जैसे जहर नहीं बनाता लेकिन भारत में पैसे के दम पर सब हो रहा है