जलपाईगुड़ी,1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर बंगाल में हर जगह छिटपुट बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने डुआर्स की विभिन्न नदियों से सटे इलाकों में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी भी जारी कर रखी है. इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए Saturday को डुआर्स में मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
Saturday सुबह से मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग टीम कोलकाता से आई थी. इस बीच शूटिंग की खबर प्रशासन तक पहुंच गई. इसके बाद मेटेली थाने की पुलिस और चालसा रेंज के वन कर्मियों ने जाकर शूटिंग रुकवाए .
इस संबंध में वेब सीरीज के निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा, हम आज बिना मामले की जानकारी के मूर्ति नदी के किनारे शूटिंग करने आए थे. बाद में प्रशासन के आदेश पर हमने नदी के किनारे शूटिंग रोक दी. चालसा रेंजर प्रकाश थापा ने इस संबंध में कहा, लगातार बारिश से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. एतियातन नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी जारी किया गया है. इसके बावजूद नदी किनारे शूटिंग होने की खबर उसकी टीम को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए शूटिंग टीम को नदी के किनारे से हटा दिया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

जर्मनी जा रही नेपाली महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, वापस काठमांडू भेजा, बड़ी वजह आई सामने

IND w vs SA w Final Toss Timing: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टॉस कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए

दिल्ली में लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर जालसाजों ने ठगे 4 लाख, बुजुर्ग महिला को भी लगाया चूना

प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे 'एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन

दुनिया भर से 1500 धावकों के साथ कश्मीर मैराथन 2.0 आयोजित





