Next Story
Newszop

सर्राफा की हत्त्या कर सोना ले जाने वाले कारीगर को पुलिस ने दबोचा

Send Push

–कार व 82.64 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

हमीरपुर, 06 मई . विगत दिनाें सोने चांदी के आभूषण का कारीगर राठ नगर के मुहल्ला सिकंदरपुरा निवासी सर्राफा व्यापारी को जहरीला पदार्थ खिला उसकी हत्त्या कर पांच सौ ग्राम सोना व चार पहिया गाड़ी ले गये थे. मृतक की पत्नी ने राठ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने आज सुबह तड़के आरोपी को पकड़ कर उसके पास से सोना व कार बरामद कर जेल भेज दिया है.

राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया कि विगत 20 अप्रैल की रात को सोने चांदी के आभूषण के कारीगर अलताफ़ अली बंगाली पुत्र शेख आजाद निवासी बंगाल ने मुहल्ला सिकंदरपुरा निवासी सर्राफ ध्रुराम सोनी को जहर खिला उसकी हत्त्या कर उसका पांच सौ ग्राम सोना व कार ले गया था. जिस पर 21 अप्रैल को मृतक की पत्नी नीतू ने राठ कोतवाली में उक्त कारीगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कोतवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जब वह अपने हमराही एसआई विनेश गौतम, एसआई जनार्दन प्रताप सिंह, सिपाही अभिषेक राजपूत व योगेश कुमार के साथ गस्त पर थे. तभी उन्हें मल्होंवा रोड पर बैला बाजार के पास उक्त आरोपित काे खड़ा देखा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके पास से पुलिस ने कार, 82.64 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

—————

/ पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now