सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह के आदेश और पुलिस उपायुक्त
ट्रैफिक एवं अपराध नरेंद्र कादयान के दिशा-निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक
अमित धनखड़ ने जिले के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सख्त निर्देश
जारी किए।
गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि 1 से 15 सितम्बर तक विशेष ट्रैफिक
अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में नियम तोड़ने वालों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं
बरती जाएगी और हर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अमित धनखड़ ने निर्देश दिए कि
हाईवे पर सभी वाहन चालक लेन ड्राइविंग का पालन करें। गलत लेन बदलने या विपरीत दिशा
में वाहन चलाने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन
चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी
जाएगी।
इसके अलावा प्रेशर हॉर्न और अवैध पार्किंग के खिलाफ भी विशेष
मुहिम चलाई जाएगी। पुलिस ने तय किया कि इन मामलों में अधिक से अधिक चालान काटे जाएं
ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित हो सके। गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों
ने स्पष्ट संदेश दिया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं
जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर थाना यातायात मुरथल प्रबंधक निरीक्षक कर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस हुए टैक्स फ्री, जानिए पॉलिसीहोल्डर्स को होगा कितना फ़ायदा
टीजीटी अध्यापक भर्ती में विज्ञान के तीनों विषयों को शामिल करने की मांग याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब
टीसीएस का 90% रेवेन्यू ओवरसीज़ प्रोजेक्ट से आता है, सिटी ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका जैसे क्लाइंट देते हैं बड़े प्रोजेक्ट
यूरिन` में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुई बाहर