बागपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत हो गयी. दरोगाजी गाड़ी का टायर बदल रहे थे और परिवार गाड़ी में बैठा था. परिजनों ने हाइवे हेल्पलाइन नंम्बर पर मदद मांगी. एम्बुलेंस से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दरोगा जी ने दम तोड़ दिया.
घटना sunday सुबह की है जब दिल्ली पुलिस के दरोगा 40 वर्षीय अवनीश यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली से बुलन्दशहर जन्मदिन के लिये जा रहे थे. अवनीश बुराड़ी से जिला बुलन्दशहर के सरोरा गांव के लिए निकले थे. जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गौना सिंगोली गांव के समीप पहुंचे तो उनकी कार का टायर पंचर हो गया. वह टायर बदलने लगे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलाकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते वहां पहुंचे. पुलिस जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

पुतले से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला` पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ

भारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है` 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड

America पर टूट पड़े पुतिन, अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.





