दक्षिण 24 परगना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कुलतली थाना अंतर्गत एक नंबर वार्ड के मधुसूदनपुर इलाके में रविवार देर रात ताश खेल को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शोरगुल और गाली-गलौज का विरोध करने पर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अनंत मंडल के घर के सामने लगभग हर रात ताश खेलने का अड्डा लगता था। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जब ताश का खेल चल रहा था, तभी खिलाड़ियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने और अपशब्दों से परेशान होकर अनंत मंडल की पत्नी नीलिमा मंडल बाहर निकलीं और विरोध जताया। आरोप है कि तभी सरबिंदु गायेन नामक युवक ने नीलिमा पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल महिला को तुरंत कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। घटना के दौरान नीलिमा को बचाने आए उनके देवर शांत मंडल पर भी हमला किया गया। वहीं, पड़ोसियों ने जब विरोध जताया तो उनके साथ भी ताश खेलने वालों ने गाली-गलौज की।
मिली जानकारी के अनुसार, नीलिमा के परिवार ने सोमवार शाम कुलतली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी रात सरबिंदु गायेन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पक्ष ने आरोप लगाया है कि झगड़े में सरबिंदु को भी लोगों ने पीटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
गणेशोत्सव पर मुंबई से 267 नई रेल यात्राएँ, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
जाने वेगन और वेजिटेरियन में क्या अंतर है? अभी पढ़े
K. Annamalai Visits BAPS Abu Dhabi Temple : बीएपीएस अबू धाबी मंदिर पहुंचे समाजसेवी और बीजेपी नेता के. अन्नामलाई, भगवान के किए दर्शन, मंदिर को बताया भारत के शाश्वत मूल्यों का जीवंत उदाहरण
Amazon की नौकरी छोड़ी, IITian ने ज्वेलरी बिजनेस से बनाई ₹1,300 करोड़ की कंपनी! पढ़ें स्टार्टअप से IPO तक का पूरा सफर
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!