बाराबंकी , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के तहत सदन की 16 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें युवा एमएलसी सी.पी चन्द को संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। वहीं बाराबंकी के एमएलसी अंगद कुमार सिंह को प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति का सभापति बनाया गया। दोनों जनप्रतिनिधियों के मनोनयन पर गांधीवादी चिन्तक एवं समाजसेवी राजनाथ शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
शर्मा ने बताया कि गोरखपुर से एमएलसी सी.पी चन्द का बाराबंकी और गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट की गतिविधियों से गहरा लगाव है। वह गांधी जयन्ती समारोह के संरक्षक है। साथ ही गांधी जयन्ती की लगभग सभी गतिविधियों में उनका मार्गदर्शन और सहयोग रहता है। उनके पिता स्व. मार्कण्डेय चन्द उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य ही नहीं बल्कि मंत्री भी रहे। जिनका भी बाराबंकी से विशेष स्नेह रहा है। शर्मा ने बताया कि सी.पी चन्द ने राजनीति में स्मृतिशेष मार्कण्डेय चंद की छवि को आत्मसात कर जनता का दिलों को जीता है। साथ ही एक जन प्रतिनिधि के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पाई है। उन्होंने सरकार के साथ मिलकर, योग्य अफसरों के सहयोग से अपने बुलंद इरादों को जनता के सामने रखा। यही उनकी लोकप्रियता का अदभुत संगम है। श्री शर्मा ने कहा कि श्री चन्द जनता की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ कराते हैं। हर स्तर पर उनके दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में बदलाव की बयार दिखायी दे रही है। वह अपने कामकाज के प्रचार से इतर तत्काल एक्शन करने पर यकीन करते हैं। वह अपनी कुशल कार्यशैली और दूरदर्शी सोच से जनता की आवाज बनकर हर दिन नई लकीर खींच रहे हैं। वह अपने विजन पर आगे बढ़ते हुए देश व समाज का प्रतिनिधित्व करते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल