भोपाल, 4 मई . मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है. रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. इंदौर में गरज-चमक और तेज हवा के साथ शाम पांच बजे से तेज बारिश हो रही है. भोपाल और इंदौर में आंधी-बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में चार सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से लगातार नमी आ रही है, जिससे गरज-चमक के साथ बौछारों का सिलसिला जारी है. रविवार शाम को अंधड़ के साथ हुई बारिश में 20 से अधिक जिलों के कई इलाके भीग गए. इंदौर में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि उज्जैन में 11 मिमी और राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज हुई. भोपाल में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. उज्जैन में करीब आधा इंच पानी गिरा है.
इधर, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है. भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में पारा 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. एक ही दिन में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं, खंडवा में पारा 42.5 डिग्री, खरगोन में 42.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 42 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री और नर्मदापुरम में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में 70 मिमी वर्षा हुई, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही. भोपाल में लगभग 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी दर्ज की गईं. उज्जैन में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं खंडवा में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक था.
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि वर्तमान में चार प्रमुख मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी आ रही है. इसी कारण विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभाग में सोमवार को भी वर्षा की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि बीते तीन दिनों से द्रोणिका मध्य प्रदेश से गुजर रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. फिलहाल मौसम का यह मिजाज अगले तीन से चार दिन तक बने रहने की संभावना है.
तोमर
You may also like
सूरत में हनीट्रैप मामले में तीन गिरफ्तार, बुजुर्ग से लूटे 1.15 लाख रुपये
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई 〥
हैदराबाद से गांव लौटा था युवक, पूरा दिन रहता था अपने कमरे में, पुलिस ने छापा मारा तो निकला कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए 〥
शराब के नशे में सोई लड़की को बिस्तर पर मिला विशालकाय कुत्ता
Video:- रो रही बीवी को जबरदस्ती मौलाना की बांहों में लिटाया, हलाला के लिए हैवान बना ये मुस्लिम पति▫ 〥