मंदसौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर से विधायक विपिन जैन ने मंगलवार को प्रदेश के Chief Minister से मुलाकात कर मंदसौर मास्टर प्लान-2041 की विसंगतियों तथा कुमावत समाज की प्रभावित भूमि संबंधी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
इस दौरान विधायक विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निम्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रेषित किए गए जिसमे पशुपतिनाथ लोक के दूसरे चरण हेतु 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति, महाराणा प्रताप चौराहा, नयापुरा शुक्ला चौक, प्रतापगढ़ पुलिया तक सीसी सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण व राजाराम फैक्ट्री, काबरा पेट्रोल पंप मार्ग का सीसी सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण भी ग्रामीण क्षेत्र में निंबोद एवं खजुरिया सारंग हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने,ग्रामीण क्षेत्र की 12 प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव,वही ग्राम पंचायतों में मांगलिक भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया . साथ ही विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु राशि स्वीकृति का प्रस्ताव लोकप्रिय विधायक जैन ने इन प्रस्तावों पर शीघ्र स्वीकृति के लिए Chief Minister मोहन यादव से विनम्र अनुरोध किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप

तिगरी धाम गंगा मेला में वेंक्टेश्वरा की ओर से आयोजित हुई बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट





