मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 साल की आयु में निधन हो गया . वो लंबे समय से बीमार थे. बीती रात सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. उनके निधन से Bollywood में मातम पसर गया
अंतिम समय में परिवार और सितारे रहे मौजूदमुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र के अंतिम समय में पूरा देओल परिवार मौजूद रहा. बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पत्नी हेमा मालिनी अस्पताल में मौजूद रहीं. उनकी तबीयत की खबर सुनकर सलमान खान, शाहरुख खान, जावेद अख्तर, गोविंदा समेत कई सितारे अस्पताल पहुंचे.
Punjab से मुंबई तक का सफरआठ दिसंबर 1935 को Punjab के लुधियाना में जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था. उनके पिता स्कूल के हेडमास्टर थे. बचपन में उन्होंने सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी थी, जिसने उनके भीतर अभिनय का जुनून जगा दिया. कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने यह फिल्म लगातार 40 दिनों तक देखी और उसके बाद फिल्मफेयर पत्रिका के टैलेंट हंट में हिस्सा लिया. यहीं से उनकी किस्मत ने करवट ली और वह मुंबई आ पहुंचे.
1960 से शुरू हुआ करियरधर्मेंद्र ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक्शन, रोमांस, कॉमेडी हर जॉनर में खुद को साबित किया. 1970 के दशक में वह ‘एक्शन हीरो’ के रूप में इतने लोकप्रिय हुए कि उन्हें ‘ही-मैन ऑफ Bollywood ’ कहा जाने लगा.
शोले से लेकर चुपके चुपके तक, हर रूप में पसंद किए गए1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वीरू के किरदार में उनका मशहूर डायलॉग बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाच आज भी अमर है. इसी फिल्म से उन्हें उनकी रियल-लाइफ बसंती हेमा मालिनी भी मिल गईं. ‘सीता और गीता’ (1972) में डबल रोल और ‘चुपके चुपके’ (1975) जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.
सम्मान और उपलब्धियांधर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता. 2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
आखिरी दौर तक सक्रिय रहे 89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘इक्कीस’, ‘मैंने प्यार किया फिर से’ और ‘अपने 2’ शामिल हैं. 2024 में वह ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आए थे. धर्मेंद्र के निधन से Indian सिनेमा ने एक ऐसा सितारा खो दिया है, जिसने छह दशकों से अधिक समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनका जाना एक युग का अंत है, लेकिन उनका अभिनय, संवाद और मुस्कान हमेशा अमर रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like

गंगा में डूबे चंडीगढ़ के युवक का शव बरामद

दिल्लीः 78 फीसदी लोगों को प्रदूषण और GRAP को लेकर सरकारी सिस्टम पर भरोसा नहीं, सर्वे में खुलासा

दक्षिण कोरिया का नया कार्बन कटौती लक्ष्य : कंपनियों को पहले चुनौती, बाद में बड़ा लाभ मिलेगा

मॉरीशस स्थित FII के हिस्सेदारी खरीदते ही इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, बोनस शेयर और डिविडेंड भी देने वाली है कंपनी

निठारी हत्याकांड में सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत




