– बस के कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला, 30 लोगों को बचाया गया, Chief Minister ने हादसे पर जताया दुख
इंदौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में Monday रात यात्रियों से भरी एक बस और तेज रफ्तार कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होते ही दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. बस के यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. इस दौरान करीब 30 लोगों को बचाया गया. Chief Minister मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
जानकारी के अनुसार, हादसा Monday रात करीब 9.40 बजे सिमरोड के पास भेरूघाट पर हुआ. बताया जा रहा है कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रही थी. तभी उसकी कार से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी.
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. कुछ लोगों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा. इस हादसे में घायल लोगों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल लाया गया है. क्रेन की मदद से बस को निकाला गया.
उन्होंने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान पद्मा बाई (45) निवासी तिलक नगर इंदौर, राहुल (25) पुत्र अजय निवासी देवरिया यूपी और अनीता (40) पत्नी अशोक राव निवासी न्यू गोरी नगर इंदौर के रूप में हुई है. इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तत्काल एसडीएम महू को मौके पर भेजकर घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया. कलेक्टर ने पूरी घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं.
एडिशनल एसपी के अनुसार, हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चिंतेश (47) पुत्र मंगल, निवासी न्यू गोरी नगर, सरला (45) पत्नी चिंतेश, निवासी न्यू गोरी नगर, प्रियांशु (17) पुत्र संजय, निवासी, सूरत Gujarat, नवल किशोर (40) पुत्र शत्रुधन, निवासी मैनपुरी यूपी, कबीर (13) पुत्र विजय, निवासी पुणे Maharashtra, नेहा (25) पुत्री सर्वेश, निवासी मैनपुरी यूपी, सरला (32) पत्नी विजय, निवासी पुणे Maharashtra, प्रतीक (32) तिवारी पिता संजय निवासी बीजलपुर, अजहर (35) पुत्र महमूद निवासी जूना रिसाला, सुमित (35) पुत्र सोमनाथ झागरे निवासी शनि सिंगनापुर Maharashtra, सोनाली (31) पत्नी सुभाष मोहिते निवासी पुणे, विजय (29) पुत्र सुभाष पाटिल निवासी पुणे और रामकिशोर (45) निवासी खंडवा शामिल है.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. मृतकों के निकटतम परिजनों को Chief Minister स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये और घायलों का उपचार निशुल्क कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

MP में लंपी वायरल की एंट्री, 7 जिलों में मामले मिलने से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट, लक्षण जान लीजिए

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश

Health Tips- भीगे हुए अखरोट का सेवन स्वास्थ्य को पहुंचाता हैं ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स

Sports News- क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होनें कैंसर को भी दी मात, जानिए इन यौद्धाओं के बारे में

हरियाणा, कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई... राहुल गांधी ने अब पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल





