Next Story
Newszop

हिसार : ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर रोक, किन्नरों को मिलेगी मात्र 501 रुपये बधाई

Send Push

पनिहार चक्क ग्राम सभा बैठक में लिए अनेक निर्णय

हिसार, 7 मई . जिले के गांव पनिहार चक में ऊंची आवाज में डीजे बजाने

पर लगाया प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा भी ग्राम सभा ने बैठक करके अनेक फैसले

लिए हैं. ग्राम सभा की यह बैठक सरपंच गायत्री देवी भैरवां की अध्यक्षता में बुधवार काे हुई. बैठक

में ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने के अलावा गांव में व्याप्त विभिन्न

समस्याओं पर विचार मंथन किया गया.

ग्रामीणों ने सरपंच को अवगत करवाया कि गांव में किन्नर

समाज/मंगलमुखी को बधाई देने की प्रथा पुराने समय से चली आ रही है. वर्तमान में यह प्रथा

धीरे धीरे एक समस्या का रूप ले रही है. इसका कारण है बधाई में अधिक पैसे की मांग करना.

लोगों को बधाई के नाम पर शर्मिंदा करना या बहसबाजी तथा गाली गलौच तक बात पहुंच जाना

ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है जो एक सभ्य समाज के लिए कष्टदायक है.

बैठक में ग्राम पंचायत पनिहार चक तथा समाज के मौजिज लोगों की उपस्थिति में

फैसला लिया गया है कि विवाह या जन्म जैसे खुशी के आयोजन पर आयोजक द्वारा बधाई के

501 रूपये दिए जाएंगे. इसके अलावा गांव में ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध

रहेगा. यदि इस फैसले की अवहेलना होती है तो 5100 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया

है. इस दौरान युवा पीढ़ी को संदेश दिया गया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में आगे आएं

और समाज, प्रदेश व देश की उन्नति व प्रगति में बढ़चढ कर योगदान दें.

इस मौके पर सरपंच

गायत्री देवी, सतबीर सिंह नम्बरदार, खजान सिंह आर्य, उमेद सिंह, लीला सिंह, भरत सिंह,

चांदी राम, राजमल, धर्मपाल, रामफल, शेर सिंह, सतयवान, कमल सिंह, मागेराम, बारू, कुलदीप,

धूप सिंह, मन्दरूप सिंह, सत्यवान पंच, नत्थू राम, राजेन्द्र वर्मा, राजेश कुमार, विक्रम,

रामकुंवार, कुलदीप जांगड़ा, सतेवान, सुरजभान, रामकुमार, दयाकरण, सुन्दर, बलबीर सिंह,

महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, राजेश, ननूराम, पिरथी सिंह, राम चन्द्र, उमेद सिंह, सतबीर

सिंह नम्बरदार, महावीर सिंह, राय सिंह, पंच कृष्ण कुमार, कुलदीप राजलीवाला, श्रवण कुमार

शर्मा, मांगे राम, फकीर चन्द, विजेन्द्र बैनीवाल, छबील दास, सोमबीर, ओम प्रकाश व अन्य

मौजिज लोग मौजूद थे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now