— चार की हालत नाजुक
मीरजापुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Saturday की शाम मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बलहरा मोड़ के पास महिला मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक किशोर सहित 16 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजवाया.
घायलों में चार महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि हादसे के समय वाहन में सोनभद्र जनपद के कई मजदूर सवार थे. सभी मजदूर टमाटर के खेतों में काम करने के लिए मीरजापुर आए थे. Saturday शाम काम खत्म होने के बाद वे पिकअप से मड़िहान की ओर लौट रहे थे, तभी बलहरा मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे की वजह बताई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 'जातीय संग्राम', 32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने, देखिए लिस्ट

शादीशुदा अभिषेक बजाज पत्नी को दे रहे थे धोखा? दोस्त का खुलासा- डोनल बिष्ट संग रिश्ते में थे BB 19 कंटेस्टेंट

जाफर एक्सप्रेस को फिर अगवा करेगा BLA? पाकिस्तानी आर्मी और सरकार की उड़ी नींद, ट्रेन सेवा रोकी गई

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला फोन! 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या है खास




