– मंत्री परमार ने उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित होने वाले कृषकों को दीं शुभकामनाएं
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में गुरुवार, 15 अगस्त को आयोजित होने वाले भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मध्य प्रदेश के औषधीय पौधों का उत्पादन करने वाले चयनित कृषकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड, भोपाल, आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा।
प्रदेश के आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने औषधीय पौधों के उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान के लिए चयनित कृषकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं। उन्होंने आयुष विभाग अंतर्गत राज्य औषधीय पादप बोर्ड की इस अभिनव पहल की भी सराहना की है।
आयुष मंत्री परमार ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक्स पर कहा कि इन कृषकों ने औषधीय पौधों की खेती में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश और देश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनके प्रयासों से न केवल औषधीय पौधों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। परमार ने आशा व्यक्त की कि सम्मानित होने वाले कृषक आगामी समय में प्रदेश के अन्य किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित भी करेंगे।
प्रदेश के रतलाम जिले के दिनेश धाकड़ एवं यशोदा धाकड़, निवाड़ी जिले के नेगुवान के बलराम कुशवाह एवं गायत्री कुशवाह, बालाघाट जिले के रमेश्वर प्रसाद सोनकर एवं देविका सोनकर, सागर जिले के आकाश चौरसिया एवं उज्जैन जिले के सुरेश धाकड़ एवं आशा बाई; ये सभी कृषक दंपति दिल्ली के लाल किला में 15 अगस्त को आयोजित भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगे।
अपर सचिव एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि यह अभिनव पहल, किसानों को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वस्त्र उद्योग 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य करेगा हासिल : गिरिराज सिंह
स्मृति शेष: अजीत वाडेकर, इंग्लैंड की धरती पर भारत को पहली टेस्ट सीरीज जिताने वाला कप्तान
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका
विधानसभा का सत्र छोटा, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए अपर्याप्त: सपा नेता संग्राम यादव
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते हैं यहˈ लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज