Next Story
Newszop

आठ जिलों में लगेंगे 125 पशु चिकित्सा अधिकारी

Send Push

जयपुर, 24 मई . पशुपालन विभाग जल्द ही प्रदेश के आठ जिलों में 125 पशु चिकित्सा अधिकारी व 500 पशुधन निरीक्षकों की अस्थाई आधार पर भर्ती करेगा. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मई-2025 को पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड़, जयपुर में आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा.

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि आवश्यक अस्थाई आधार पर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन निरीक्षक भर्ती-2025 की जाएगी. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग में जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही एवं जालौर जिले में पशु चिकित्सा अधिकारी व पशुधन निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. पशु चिकित्सा अधिकारी को 56100 रुपये व पशुधन निरीक्षक को 26300 रुपये प्रतिमाह फिक्स वेतन दिया जाएगा. यह नियुक्ति तीन माह अथवा राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी को उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाएगी. दोनों पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई-2025 को जयपुर कार्यालय पशुधन परिसर में सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आवेदन पत्र के साथ मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. उन्होंने बताया कि जिला बालोतरा व फलौदी के लिए आवेदन क्रमश: जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर एवं जोधपुर कार्यालय में प्रस्तुत करें.

—————

Loving Newspoint? Download the app now