Next Story
Newszop

अनूपपुर: धोखाधड़ी के अपराध में 09 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार

Send Push

अनूपपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशानुसार थाना थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपित रामदेव राठौर पुत्र रामलाल राठौर निवासी जैतहरी को गुरूवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि 30 अप्रैल 2016 को टीकम प्रसाद रजक निवासी ग्राम हर्दी द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर द्वारा 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर 50,000 रूपये लेकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया था तथा संतोष राठौर द्वारा 20,000 रूपये लेकर कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध की धारा 420, 34 पंजीबद्ध किया गया था, तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471, 120 बी भादवि. 06 म.प्र. निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम को बढ़ाया गया। प्रकरण के अन्य 10 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन निवासी आधारताल जबलपुर, जगदीश प्रसाद चर्मकार निवासी पुरानी बस्ती जैतहरी, रामकृपाल कोल निवासी छुलहा अनूपपुर, ननदऔ राठौर निवासी महुदा जैतहरी. देवेन्द्र कुमार राठौर निवासी जैतहरी, रामकिशोर रैदास निवासी चांदपुर जैतहरी, रामलाल चौधरी निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर, नरेन्द्र कुमार राठौर निवासी ग्राम मौहरी अनूपपुर, संतोष राठौर निवासी ग्राम चोरभठी जैतहरी एवं रामाधार चौधरी निवासी ग्राम अमगंवा जैतहरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

वहीं आरोपी रामदेव राठौर पुत्र रामलाल राठौर निवासी जैतहरी लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसके लिए गुरूवार को टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामदेव राठौर को अनूपपुर में गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now