हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
एशिया कप: सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, निसंका का शतक व्यर्थ
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से` आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
राजस्थान में मानसून की विदाई के बावजूद बरसेंगे बादल, उदयपुर, कोटा समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने फूंक` डाला प्रेमी का घर, 2 साल बाद दिया धोखा
Om Freight Forwarders IPO: इश्यू साइज, प्राइस बैंड, GMP और लिस्टिंग डेट सहित जानें 10 खास बातें