Next Story
Newszop

जबलपुर: जनसुनवाई में दो बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने खाया जहर, पति की प्रताड़ना से उठाया कदम

Send Push

जबलपुर, 6 मई . जबलपुर एसपी ऑफिस में मंगलवार दाेपहर काे चल रही जनसुनवाई के दाैरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. महिला अपने दाे बच्चाें के साथ जनसुनवाई में पहुंची थी. महिला को तत्काल पुलिस की डायल 100 में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल, जहर खाकर आत्महत्या करने वाली द्रोपती विश्वकर्मा अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ले में रहती है. महिला की शादी रमेश विश्वकर्मा से 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी पति महिला के साथ दारू पीकर मारपीट करता है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे 3 महीने पहले छोड़कर गोटेगांव चला गया है, जो उसे ना खाना खर्च दे रहे हैं ना ही उसे औरत मानने को तैयार है. बीते 30 मार्च को भी उसने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसे छोड़कर चला गया. उसके बाद आज तक न तो उससे मिलने आया ना अपने बच्चों को देखने आया और ना ही उनका खाना खर्चा भेज रहा है. महिला के पति का कहना है कि वह दूसरी शादी करेगा उसे जो करना कर ले. इसी बात से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now