Prayagraj, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में वृहस्पतिवार को काशी प्रांत की ओर से “युवाओं के सर्वांगीण विकास में Indian ज्ञान परम्परा एवं श्रीमद्भागवत गीता की भूमिका“ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने कहा कि युवाओं के समग्र विकास में गीता का महत्वपूर्ण योगदान है. नई शिक्षा नीति में इस तरह के विषयों का धीरे-धीरे समावेश किया जा रहा है.
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया. निदेशक ने आगे कहा कि Indian ग्रंथ केवल किसी धर्म सम्प्रदाय से न जुड़कर सम्पूर्ण मानवता के लिए है.
मुख्य वक्ता अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक निगम ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा गीता में वर्णित कर्म के सिद्धांत को विस्तार से वर्णन किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी Uttar Pradesh के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख मनोज ने गीता के श्लोक का विस्तार से वर्णन किया एवं जीवन में उसकी महत्ता को बताया. काशी प्रांत के प्रमुख एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने छात्रों को गीता पढ़ने की प्रेरणा दी एवं इससे जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने का संकल्प लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया.
संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को यथार्थ गीता का वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्थान के कुल सचिव प्रोफेसर मंदार सुभाष कार्यकर्ते, प्रोफेसर कविंद्र कांडपाल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
 - वैज्ञानिक कंप्यूटिंग पर साझा की महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि
 - प्रधानमंत्री मोदी आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - रोजानाˈ 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ﹒
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि





