चित्तौड़गढ़, 20 मई . शहर के सदर थाना इलाके में मेडिकल कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा टल गया. जेसीबी से खुदाई के दौरान अदानी गैस की पाइप लाइन में लीकेज हो गया. लीकेज होते ही जेसीबी चालक के हाथ पैर फूल गए. सूचना मिलने पर बोजुंदा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बारे में प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया. समय रहते गैस कंपनी की सुरक्षा टीम भी मौके पर पहुंच गई. तत्काल सप्लाई बंद करवा कर लीकेज पर काबू पा लिया. जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है. हालात काबू में आने पर सभी ने राहत की सांस ली है.
जानकारी में सामने आया कि शहर और आस पास के क्षेत्रों में अदानी कंपनी की पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) गैस पाइप लाइन गुजर रही है. बोजूदा गांव के निकट मेडिकल कॉलेज के पास में भी गैस की पाइप लाइन है. मेडिकल कॉलेज के बाहर की तरफ मंगलवार को जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान जेसीबी की चोट लगने से पाइप लाइन में लीकेज हो गया. गैस लीकेज की तेज आवाज से चालक सकते में आ गया. उसने अपना कार्य रोक दिया तथा आस-पास के लोगों को सूचना दी. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया. मामले की जानकारी मिली तो अदानी गैस कंपनी के सुरक्षा का अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गैस की सप्लाई को बंद करवा कर लीकेज ढूंढा गया. इसके लिए एक बार फिर से जेसीबी मंगवा कर खुदाई कर पाइप को बाहर निकाला. लीकेज मिलने के बाद उसकी मरम्मत की गई. इस संबंध में बोजुंदा निवासी रतन गुर्जर ने बताया कि यहां कार्य के दौरान यह घटना हो गई. यहां जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. आशंका है कि इसी से पाइप लाइन में लीकेज हुआ हो. समय रहते प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. गैस के रिसाव को बंद कर दिया.
इधर मामले की जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन को भी मिली. जिला कलक्टर के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका निरीक्षण किया. साथ ही अदानी कंपनी के कर्मचारियों से भी बात की. जेसीबी से खुदाई के दौरान लीक होने के बाद गैस में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मेडिकल कॉलेज होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट भी हैं. साथ ही यह मार्ग व्यस्त रहता है. ऐसे में वाहन चालकों के भी आग लगने की स्थिति में चपेट में आने की आशंका थी. हादसे को लेकर चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि मामले की जानकारी मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच गया. कंपनी की ओर से ही जेसीबी लगा कर खुदाई की जा रही थी. लीकेज पर काबू पा लिया गया है. साथ ही अदानी गैस कंपनी को पाबंद किया है कि भविष्य में इस तरह का कोई कार्य किया जाता है तो प्रशासन को पहले अवगत करवाया जाए.
—————
/ अखिल
You may also like
भाजपा शासित राज्य में नया कदम: मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरगाथा शामिल
Pakistan Army Chief Asim Munir Promoted To Field Marshal : भारत से मात खाया पाकिस्तान खुद ही थपथपा रहा अपनी पीठ, सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल
Hailey Bieber ने साझा की मातृत्व के दौरान जीवन-धातक जटिलताओं का अनुभव
जोधपुर में दर्दनाक हादसा! रोडवेज बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार, इतने लोग बुरी तरह घायल
राहुल गांधी की पाक सेना प्रमुख से तुलना: भाजपा के पोस्ट पर छिड़ा सियासी घमासान