मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिला अंतर्गत जागी रोड इलाके में आज तडके हुए एक भायवह सड़क हादसे में डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जागीरोड के सिलचांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तड़के 3:00 बजे के आसपास हुआ.
बताया गया है कि क्रेटा कार में सवार पांच लोग जा रहे थे. कार अचानक सिलचांग इलाके
में अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आस्तिक हुसैन के रूप में की गई है. डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई जागीरोड सिविल अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में पदस्थ थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को नगांव जिला सदर असताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते तीनों मृतक व्यक्तियों के शव काफी देर तक कर में फंसे रहे. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

पाकिस्तानी अकाउंट्स शेयर कर रहे हैं राष्ट्रपति मुर्मू का एआई-जनरेटेड वीडियो, पीआईबी फैक्ट चेक का बड़ा खुलासा

Assistant Professor Jobs 2025: बिना NET टाटा इंस्टीट्यूट में बन जाएं असिस्टेंट प्रोफेसर, ₹1.80 लाख तक महीने की सैलरी

किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस साल ₹20-25 तक गन्ना मूल्य बढ़ाएगी योगी सरकार!

चक्रवात 'मोंथा' पहुंचा काकीनाडा, तमिलनाडु में छह दिनों तक बारिश की संभावना

इजरायली हथियार कंपनी कॉन्ट्रॉप अमीरात में बनाएगी मुख्यालय





