शिमला, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शिमला जिला पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम पुलिस ने महिला समेत तीन व्यक्तियों से चरस बरामद की है. सभी मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहला मामला थाना चौपाल क्षेत्र से सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चौपाल में प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार के रुक्का पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने वार्ड नंबर-1 चौपाल में रक्षा देवी नामक महिला की रिहाइश से तलाशी के दौरान 43.140 ग्राम चरस से भरा एक गुलाबी माइक्रोन पाउच बरामद किया. बरामदगी के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दूसरा मामला चौपाल उपमण्डल के ही थाना कुपवी पुलिस ने दर्ज किया है. एएसआई संत राम की टीम ने गश्त के दौरान ढाडा नाला क्षेत्र में मुनीश पुत्र दुलची राम, निवासी गांव अरोग, तहसील नेरवा, जिला शिमला, उम्र 20 वर्ष, से 330 ग्राम चरस बरामद की. इस पर थाना कुपवी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तीसरा मामला राजधानी के थाना छोटा शिमला का है. एएसआई कपिल की टीम ने लोअर पंथाघाटी क्षेत्र में कार्रवाई की. पुलिस ने झटका मीट शॉप के मालिक, कुलदीप चौहान निवासी हरिपुरधार, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर से 36.21 ग्राम चरस बरामद की. इस पर थाना छोटा शिमला में NDPS ACT में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार तीनों मामलों में बरामद चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले रविवार को पार्टियां लगाएंगी पूरी ताकत

एक दिन महिला टीम की कप्तान बनेंगी... सौरव गांगुली ने दिल खोलकर की ऋचा घोष की तारीफ, वर्ल्ड कप जीत में बनी थीं हीरो

तारिक खान बर्थडे : जिनके 'क्या हुआ तेरा वादा' पर फिदा हुईं हसीनाएं, अब कहां है वो रॉकस्टार?

NIT Silchar: एनआईटी सिलचर के 3 स्टूडेंट दीमा हसाओ के झरने में गिरे, एक बिहार तो दो यूपी के रहने वाले, तलाशी अभियान जारी

शुभमन और अभिषेक की जोड़ी के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, सीरीज जीतके बाद यूं तारीफों के पुल बांधे




