Next Story
Newszop

ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Send Push

कानपुर, 23 अप्रैल . साढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक पंकज (29) रविवार को अपने ससुराल गया था. पंकज की मां ने ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर में रहने वाले पंकज की शादी राजेपुर खेरवा निवासी प्रियंका से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. प्रियंका दो सप्ताह पहले मायके आयी थी. ससुरालियों के मुताबिक पंकज शराब के नशे में घर आया था. देर रात खाना खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गया. रात करीब एक बजे पंकज की मां को सूचना दी गयी. परिजनों के साथ मां राजेश्वरी ने सबके साथ मिलकर बिधनू स्थित सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now