– अप विधान मंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से होगा शुरू
लखनऊ, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई। विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार से शुरू हो रहे द्वितीय सत्र को सुचारू, मर्यादित और रचनात्मक ढंग से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। देश की सबसे बड़ी विधान सभा के रूप में यहां की कार्यवाही अन्य विधानमंडलों के लिए आदर्श प्रस्तुत करती है।
विधानसभा अध्यक्ष महाना ने सभी नेताओं से अपील की कि वे अपने विचार शालीनता और संसदीय मर्यादा के दायरे में रखें तथा आपसी सम्मान और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बहस करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पूर्व की भांति इस सत्र में भी सभी का सहयोग मिलेगा। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से विधानसभा के नये स्वरूप, तकनीकी नवाचार और ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जैसी पहलें सदन के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
बैठक में मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने अध्यक्ष सतीश महाना और उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा तकनीक और नवाचार के कारण अन्य राज्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। उन्होंने कहा कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होना आवश्यक है, क्योंकि जनता की भावनाओं को सर्वोत्तम रूप से जनप्रतिनिधि ही सदन में रख सकते हैं। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश इस दिशा में देश का नेतृत्व करेगा और 2047 के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में योगदान देगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहली विधानसभा होगी जो ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर विस्तृत चर्चा करेगी, जिसमें प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी दलों के सुझाव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य का साझा खाका होगा।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल एक ऐतिहासिक अवसर है। अब तक सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की बात करते थे, लेकिन यह चर्चा पूरे प्रदेश के भविष्य को दिशा देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बनेगा।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए वे हर संभव सत्ता पक्ष का सहयोग करने को तैयार हैं। कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट पर लंबी और गंभीर चर्चा होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक सुझाव एकत्र किए जा सकें।
सर्वदलीय बैठक में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ और बसपा विधायक दल के नेता श्री उमाशंकर सिंह ने भी विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा शुरू करने का समर्थन किया और कहा कि इससे प्रदेश को लाभ होगा। अपना दल (सोनेलाल) के रामनिवास वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर तथा संजय निषाद समेत सभी दलों के नेताओं ने भी विजन डॉक्यूमेंट की पहल का स्वागत किया।
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विधानमंडल अपना दल (एस) रामनिवास वर्मा, नेता विधानमंडल राष्ट्रीय लोकदल मिथिलेश पाल ( राज पाल बालियान के स्थान पर), नेता विधानमंडल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह तथा निषाद पार्टी के संजय निषाद उपस्थित थे।
इसके पूर्व कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, सुशील कुमार शाक्य, जय प्रताप सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रविदास मेहरोत्रा, डॉ. संग्राम यादव, आराधना मिश्रा ‘मोना’, कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, ओम प्रकाश राजभर, जयवीर सिंह और रमेश सिंह उपस्थित थे। बैठक में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी
Aaj ka Love Rashifal 11 August 2025 : सिंगल्स के लिए खुशखबरी! लव राशिफल बताएगा क्या मिलने वाला है ड्रीम पार्टनर
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू