काठमांडू, 24 मई .काठमांडू के मानव तस्करी प्रकरण में आप्रवासन विभाग (इमिग्रेशन) की कथित संलिप्तता के चलते नेपाल की सियासत खासी गरमा गई है.विपक्षी दलों ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. इससे नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है.
नेपाल के त्रिभुवन अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आप्रवासन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत में लंबे समय से चल रहे मानव तस्करी कांड में देश के गृह मंत्रालय के निजी सचिवालय की कथित तौर पर संलिप्तता की पुष्टि हुई . इसके चलते देश के गृहमंत्री रमेश लेखक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो दिन पहले ही त्रिभुवन अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छापामारी किए जाने के बाद इस मानव तस्करी के जाल का खुलासा किया था. छापेमारी के बाद ही ब्यूरो ने हवाई अड्डे पर रहे आप्रवासन विभाग के संयुक्त सचिव सहित नौ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए संयुक्त सचिव तीर्थराज भट्टराई को गृहमंत्री रमेश लेखक के निजी सचिव की सिफारिश पर ही हवाई अड्डे के आप्रवासन विभाग का प्रमुख बना कर भेजा गया था . एंटी करप्शन ब्यूरो के छापेमारी के एक दिन पहले उन्हें वापस गृहमंत्रालय बुला लिया गया था. ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी कर्मचारियों से पूछताछ के बाद इस मामले में गृहमंत्री के निजी सचिव और निजी सहायकों की कथित तौर पर संलिप्तता की पुष्टि होने का दावा है.
इस घटना के बाद न सिर्फ नेपाल के विपक्षी दलों ने, बल्कि उनकी अपनी पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने भी इस्तीफा देने की मांग की है. नेपाली कांग्रेस नेता डॉ. शेखर कोइराला ने आप्रवासन विभाग के भ्रष्टाचार घोटाले के बीच गृह मंत्री रमेश लेखक से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने का आग्रह किया है.कोइराला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस तरह के आरोप लगने के बाद पूर्व में कई मंत्रियों ने जांच में सहयोग करने की बात कहते हुए इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान गृहमंत्री लेखक को भी नैतिकता के आधार पर ऐसा ही करना चाहिए. इसी तरह प्रमुख प्रतिपक्षी दल माओवादी के महासचिव देव गुरूंग ने भी गृहमंत्री को इस्तीफा देने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के निजी सचिवालय कर्मियों पर जिस तरह का गंभीर आरोप लगा है, उसमें जांच में सहयोग करने के लिए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
—————
/ पंकज दास
You may also like
देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा : प्रवीण खंडेलवाल
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेलाः स्वामी रविदेव शास्त्री
सांस्कृतिक के साथ सामाजिक दायित्व भी है गौसंरक्षण : अवनीश अवस्थी
शादी से पहले प्रेम की टकराहट: एक प्रेमिका शुक्रवार को पहुंची, तो दूसरी शनिवार को