रांची, 05 नवंबर( हि.स.). घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बुधवार को गुडाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घर-घर जाकर जनता से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा.
जनसंपर्क के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि Jharkhand में हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार साबित हुई है. यह सरकार झूठ की नींव पर टिकी है. राज्य सरकार चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती है और सत्ता में आने के बाद चुप्पी साध लेती है.
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में एक भी ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्र ठप पड़े हैं. जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. राज्य की जनता भगवान भरोसे छोड़ दी गई है.
साहू ने आगे कहा कि सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार, अपराध और दलाल फल-फूल रहे हैं. अधिकारी और बिचौलिये जनता की हक़ को लूट रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में इस सरकार के प्रति गुस्सा है. जनता ठगी और विश्वासघात से आहत है. घाटशिला की जनता इस उपचुनाव में अपने वोट से झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी.
इस अवसर पर रामकुमार पाहन, मेनका सरदार, अभय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

आप जो देखते हैं वैसी ही फोटो खींच लेगी Oppo Find X9 सीरीज, 18 नवंबर को भारत में लॉन्च

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की अब साउथ सिनेमा में एंट्री, बॉलीवुड के बाद साइन की तेलुगू फिल्म

बिहार में राहुल गांधी ने Gen Z को ललकारा, 'संविधान' और 'चुनाव चोरी' को बनाया मोहरा

Babita Bhabhi Sexy Video : बबीता भाभी ने समंदर किनारे स्विमसूट में दिखाया किलर लुक, वीडियो देख छूटे पसीने

कमलनाथ की सीएम मोहन यादव को चिट्ठी, कहा- कफ सिरप पीड़ितों को नहीं मिली मदद





