जबलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में डाक विभाग से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई कोर्ट ने कड़ा फैसला सुनाते हुए सागर जिले के बीना एलएसजी उप डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल विशाल कुमार अहिरवार को अदालत ने पांच वर्ष का कठोर कारावास और 39 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है। वहीं उसके सहयोगी हेमंत सिंह और रानू नामदेव, जो उसी शाखा में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत थे, को चार-चार साल का कठोर कारावास और सात-सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अदालत ने सुनवाई के बाद दोषियों को कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए गत दिवस यह संदेश दिया है कि जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।अधिकारियों की इस हेराफेरी से सरकारी खजाने को 1.21 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई है।
सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि जनवरी 2020 से जुलाई 2021 के बीच आरोपी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई डाक बचत खातों में हेराफेरी की। न केवल जाली पासबुक जारी की गईं, बल्कि खातों के लेनदेन में भी धोखाधड़ी कर सरकारी धन का गबन किया गया। इस गड़बड़ी के चलते सरकारी खजाने से 1 करोड़ 21 लाख 82 हजार 921 रुपये का गबन कर दिया था। इस डाकघर घोटाला मामले की जांच सीबीआई ने 17 नवंबर 2022 को शुरु की थी। जांच के बाद 29 दिसंबर 2023 को जबलपुर स्थित विशेष सीबीआई न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इसके बाद मामले में विस्तृत सुनवाई हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Oppo Reno 15 Series लॉन्च से पहले हुई लीक, 200MP कैमरा फीचर ने मचाई हलचल!
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है येˈˈ 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Rashifal 23 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा काम, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि, जाने क्या कहता हैं राशिफल
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खेˈˈ इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
Women's World Cup 2025: बेंगलुरु में नहीं खेला जाएगा कोई मैच, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल