उत्तरकाशी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट गये है.
बता दें कि कल को गंगोत्री धाम के दर्शन करने दोनों खिलाडियों पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए. देर शाम उन्होंने पांच अगस्त को धराली तबाही के मंजर देखे. बताया जा रहा है कि Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने धराली हर्षिल वैली में आपदा से हुई तबाही को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद किया है.
वहीं रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि Indian क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ के वे गंगोत्री धाम पहुंचे. वहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. शुक्रवार को दो खिलाड़ी हैलीकॉप्टर से वापस लौटें है.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार
रांची में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग
UPPSC PCS परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी जल्द जारी होगी
करूर भगदड़ में मरने वाले 39 लोगों के परिजनों को विजय की पार्टी टीवीके की तरफ से 20-20 लाख की आर्थिक मदद