उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र के उज्जैन में पुलिस लाइन में नया परेड़ ग्राउंड आकार ले रहा है. 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर परेड़ का आयोजन होगा. नए परेड़ ग्राउंड पर बनाए जा रहे शहीद स्मारक पर ही श्रद्धांजलि दी जाएगी.
आरआई रंजित सिंह राणा ने बताया कि पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन के समीप मैदान में स्थाई और पक्का परेड़ ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा हैं. काम तेजी से चल रहा है 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के पहले परेड़ ग्राउंड को पुरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. इसके पहले कच्चे ग्राउंड पर परेड आयोजित होती थी. अब नए ग्राउंड पर नया स्मारक और वीआईपी के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है. पूरे ग्राउंड में पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे है ताकि पुलिस जवानों को परेशानी न हो.
इसके पहले ग्राउड मे अक्सर जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. नए ग्राउंड के बाद अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी.
सप्ताह में दो बार बाहर होती है परेड
गौरतलब है कि देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में सप्ताह में दो बार बाहर मंगलवार और शुक्रवार को परेड़ आयोजित की जाती है. 21 अक्टूबर से नए परेड़ ग्राउंड पर सप्ताहिक परेड़ होगी. इसके अलावा लाइन में पुलिस जवानों के लिए नया प्याऊ और शौचायल का निर्माण भी किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
दिल्ली : पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 8 घंटे में लखनऊ से बरामद किया अपहृत 4 साल का नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार
Garuda Purana- गलत कर्मों के लिए ऐसी सजा मिलती हैं नरक में, जानिए गरूड़ पुराण में क्या लिखा हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मंत्री रवि नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया
Diwali Special- भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी मनाई जाती हैं दिवाली, जानिए इन देशों के बारे में
Most Holidays- भारत में नहीं इन देशों में मिलती हैं सबसे अधिक छुट्टियां, जानिए इन देशों के बारे में