Next Story
Newszop

आपदा में सौतेले व्यवहार के लिए भाजपा को माफ नहीं करेगी जनता : मल्ली

Send Push

धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में मनोनीत निदेशक पुनीत मल्ली ने भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हिमाचल के सातों भाजपा सांसद व केंद्र अब तक पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने में नाकाम रहा है। प्रदेश की जनता भाजपा को कतई माफ नहीं करेगी।

शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में पुनीत मल्ली ने कहा कि आपदा से अब तक प्रदेश में करीब 15000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है, लेकिन विशेष राहत पैकेज के नाम पर केंद्र सरकार ने फूटी कौड़ी नहीं दी। 2023 का पीडीएनए यानि पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट के दस हजार करोड़ रुपये में से भी एक पैसा नहीं दिया। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का फंड तो हर वर्ष ही राज्य सरकारों को पूरे देश में मिलता है, चाहे आपदा आए या नहीं। 2023 में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आंकलन केंद्र सरकार की टीमों ने ही किया था, बावजूद इसके कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया।

मल्ली ने कहा कि भाजपा आपदा के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का ही काम कर रही है। आज भाजपा का कोई बड़ा नेता व सांसद कंगना रनौत फील्ड में नहीं हैं। भाजपा ने आपदा पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और उनके नेता बयानवीर बने हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now