लखनऊ, 17 अप्रैल . लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे हेरिटेज ज़ोन के निरीक्षण पर निकली मण्डलायुक्त डॉ.रौशन जैकब ने कहा कि हुसैनाबाद म्यूजियम ब्लॉक स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर एक विशेष कैंटीलीवर व्यू पॉइंट से युक्त होगा. जिससे पर्यटक समस्त हेरिटेज क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे. इसके निर्माण का कार्य एक माह एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन के लिए साहित्य, कलाकृतियाँ, चित्रकारी के सभी कार्यों को चार माह के भीतर पूर्ण किया जाये. हेरिटेज जोन में पर्यटकों को लखनऊ की पारम्परिक शाकाहारी, मिष्ठान्न एवं प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद मिलेगा, इसके लिए प्रतिष्ठित ब्रांडों एवं रेस्टोरेंटों को आमंत्रित किया गया है.
हेरिटेज जोन में आने वाले गुलाब पार्क में फूलों की समरूपता बनाने पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सजावटी एवं विविध रंगों के गुलाबों की योजनाबद्ध ढंग से रोपाई कर गुलाब पार्क और नींबू पार्क को सजाया जाये. नींबू पार्क में बंद पाए गए फव्वारों को तत्काल शुरू कराया जाये. पार्क में आकर्षक फेसाड लाइटिंग एवं पर्याप्त बैठने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये. हेरिटेज कैफेटेरिया एवं बेहतर लैंडस्कैपिंग भी कराया जाये. पार्किंग स्थल विकसित होने से बड़ा इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा तक का मार्ग पैदल व पर्यावरण अनुकूल ई-रिक्शा एवं टांगे के लिए आरक्षित रहेगा. जिससे न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी.
मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार एवं दूसरे अधिकारियों को पार्किंग निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन के समस्त कार्यों को समय रहते पूर्ण कराने का भरोसा जताया.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..
19 अप्रैल, शनिवार को बदल सकता है इन 3 राशियो का भाग्य